Payriya Ko Jad Se Khatam Krne Ka Ramban Or Garelu Upay Hindi Me-indianeducationtips

Payriya Ko Jad Se Khatam Krne Ka Ramban Or Garelu Upay Hindi Me-indianeducationtips:-

Payriya Ko Jad Se Khatam Krne Ka Ramban Or Garelu Upay Hindi Me-indianeducationtips
Payriya Ko Jad Se Khatam Krne Ka Ramban Or Garelu Upay Hindi Me-indianeducationtips

जब भी दांतों  में ठंडा या गर्म पानी या मसुडो में सुजन होती है तो हमे बहुत तकलीफ होती है और जब ये दर्द बहुत अधिक मात्रा में बढ़ जाती है तो वो कीटाणु के रूप में शरीर में प्रवेश कर जाती है.उसके बाद हमारे मुह में से बदबू आने लगती है और उसके बाद वो बहुत मुस्किलो से जाती है.पायरिया एक एसी बीमारी है जो किसी डेंटिस्ट या डॉक्टर की सलाह से नही जाती है हा एक हद तक आपको राहत मिल सकती है लेकीन छुटकारा नही पाया जा सकता है इसके लिए आपको आयुर्वेदिक या घरेलू नुस्खे अपनाने होंगे 
और उसके लिए आज हम आपको बताने वाले है कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे जिनको करने के बाद आपके दांतों या पायरिया की समस्या का हमेशा के लिए समाधान हो जायेगा उससे पहले हम आपको बताते है की आपको पायरिया की शिकायत केसे होती है और क्या खाने के कारण या क्या करने के बाद आपको पायरिया की शिकायत हो सकती है.


पायरिया होने के कुछ कारण:-

1.भुना हुआ खाना:- पायरिया होने का सबसे बडा कारण है की हम कोई भी तेल का बुना हुआ खा लेते है तो वो हमारे शरीर या हमारे मुह में उसका कुछ हिस्सा रह जाता है और उसके कारण वो हमारे दांतों में इस प्रकार रह जाता है की निकल ही नही पाता और उसके कारण हमारे दांतों में दर्द होने लगता है जिसके कारण दन्त कमजोर हो जाते है और उसके कारण पायरिया हो जाता है.

2.समय पर ब्रश न करना:-जिस प्रकार हम गन्दी चीजो को बहर फेकते और उसके लिए हम घर में कचरा पात्र रखते है उसी प्रकार हमारे दंरो की  साफ सफाई के लिए भी समय पर ब्रश न करना पायरिया का सबसे बडा उदाहरण है.समय पर जब ब्रश न करते है तो जो भी  शरीर  में खाया हुआ खाना हमारे शरीर के मुह के अंदर रह जाता है और उसकी समय पर सफाई न होने के कारण उसमें कीड़े लग जाता है.और फिर पायरिया का रूप ले लेता है.

3.हद से ज्यादा ठंडा या गर्म खाना खाना :- जब भी हम कही पर जाते है या घर पर भी कुछ पड़ा होता है और हम जल्दीबाजी में उसे खा लेते है जेसे हद से ज्यादा बर्फीली चीज या हद से ज्यादा गर्म चीज खा लेना जिसके कारण हमारे शरीर में या हमारे दांतों को सहन नही हो पाता है और दांत कमजोर हो जाते है.

4.अन्य कारण:-और भी एसे बहुत सारे कारण है जिनको करने से हमारे दांत कमजोर हो जाते है और फिर या तो टूटने लगते है या फिर दर्द करने लगते है जेसे दांतों को जबरदस्ती रगड़ना और दांतों में किसी प्रकार की तुली या लकड़ी या कुतरना जिससे दांत की जड़ कमजोर हों जाती है और वो खराब होने लगती है एसे बहुत सी लापरवाहिया है जिनको करने से हमारे शरीर में से दांत खराब हो जाते है.

पायरिया को जड़ से खत्म करने का रामबाण या घरेलू उपाय:-

यदि हम सावधानी से हमारे शरीर की देखभाल करे तो हमें किसी भी बीमारी का होने का खतरा नही रहता है लेकिन फिर भी कुछ एसी परिस्थियों में जहा हम ध्यान नही दे पाते और हमे उसका नुकसान हो ही जाता है तो चलिए जानते है उन घरेलू या रामबाण उपाय के बारे में;-

1.खाने के बाद कुल्ला करना:-सबसे पहला तरीका तो ये है की अगर आपको पायरिया की शिकायत है तो उसके लिए आप खाना खाने के बाद या कभी भी कोई भी चीज खाते है तो उसके तुरंत बाद आपको कम से कम 2-3 मिनट तक पानी से कुल्ला करना चाहिए ताकि दांतों में फंसा खाना या कोई अन्य पदार्थ कुल्ले के साथ बाहर निकल जाये और दांत एकदम मजबूत हो जाये.और रोज रात को सोने से पहले एक बार कुल्ला अवस्य करे जिससे सोने के बाद आपके दांतों में किसी भी प्रकार का पदार्थ नही रहे.


2.हर्बल आयुर्वेदिक दन्तकांतिक टूथपेस्ट:-अगर आपको पायरिया की शिकायत है तो उसके लिए आप किसी भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल करते हिया तो उसकी जगह पर आप हर्बल आयुर्वेदिक दन्तकांतिक टूथपेस्ट का इस्तेमाल करे क्योकि इसमें आपको आयुर्वेदिक ओषधियो से भरपूर मात्रा में आयरन मिलेगा जोया आपके दांतों को  मजबूत बनाने में मदद करेगा ये आपको किसी भी पतंजलि स्टोर पर आराम से मिल जायेगा.इसमें आपको जडीबुटीयों से बनी पेस्ट मिलेगी जो आपके दांतों को मजबूती प्रदान करेगी.


3.दिव्य दन्त मंजन:-ये आपको अगर पायरिया या दांतों की किसी भी प्रकार की परेशानी है तो उसके लिए आप इस dant मंजन का प्रयोग करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते है अगर आप किसी टूथपेस्ट की जगह इसका इस्तेमाल करते है तो आपके दांतों की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी.और साथ ही में आपको किसी भी प्रकार के दन्त मंजन का इस्तेमाल भी नही करना पड़ेगा.


4.घरेलू नुस्खा:--अगर आप चाहते है घर पर इसका दंतमंजन बनाना तो आप उसके लिए घर से भी इसका पेस्ट बना सकते है वो भी बिलकुल कम दाम में उस सबसे पहले 10 ग्राम हल्दी,10 ग्राम सेंधा नमक,10 ग्राम फिटकरी की भस्म, 10 ग्राम त्रिफला,10 ग्राम नीम के पत्ते,40 ग्राम बबूल की  छाल,2 ग्राम लॉन्ग मिलाकर मंजन बनाये तथा इसका नियमित रूप से सेवन करे आपको बहुत ही जल्द इससे या पायरिया से छुटकारा मिल जायेगा.

इसके अलावा आप अपने दांतों के प्रति सावधानी बनाये रखे और इसके लिए आप गर्म या अधिक ठंडी चीजो का सेवन कम से कम करे.




अगर दोस्तों आप हमारे द्वारा बताये गये नुस्खे को आजमाते है तो हम यकीं के साथ कह सकते है की आप सभी के दांतों की समस्या हल हो जाएगी और साथ ही में आपके दांत चमकीले और मजबूत बन जायंगे और अगर आप और जानकारी चाहते है तो आप हमारे youtube channle पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते है.




Post a Comment

0 Comments